रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 88 वी वार्षिकोत्सव रत्नगर्भा धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती एवं स्व० लाला श्री टीकाराम जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 88 वी वार्षिकोत्सव रत्नगर्भा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रनबीर शौरी (अभिनेता), श्री राहुल कुलश्रेष्ठ (CEO, Wide angle technology) विद्यालय के प्रेसीडेण्ट श्री हरि प्रकाश गुप्ता, विद्यालय के सचिव श्री पवन गुप्ता जी के द्वारा मी सरस्वती एवं स्व० लाला श्री टीकाराम जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि का स्वागत लेजियम डांस एवं परेड के साथ हुआ। इसके बाद उन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी का भ्रमण किया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के वर्किंग मॉडल बनाए तथा साथ ही वेस्ट मेटेरियल से विभिन्न प्रकार की सजावट की वस्तुएँ भी बनाई। इस प्रदर्शनी को देखकर अभिभावक एवं अतिथियों ने बच्चों की सृजनात्मकता की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद
अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति नीतू गोयल जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय में लगातार होने वाली प्रगति के बारे में बताया तथा साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंचतत्व पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने हिन्दी नाट्य वीर शिवाजी के द्वारा वीर शिवाजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं की रोचक और आकर्षक अभिव्यक्ति को देखकर दर्शक भावुक हो गए। विद्यार्थियों ने दशावतार में भगवान विष्णु के समस्त अवतारों को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर मंच पर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा यू०के०जी के नन्हें मुन्हें विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शको का मन मोह लिया। जिस पर वहीं मौजूद अभिभावकों और अतिथियों ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कक्षा एक, दो व तीन के विद्यार्थियों ने यादों की बारात गाने के माध्यम से हमारे प्राचीन खेलों को प्रस्तुती देकर उपस्थित सभी लोगों के के पुराने दिनों को जीवंत कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर शिक्षा एवं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेण्टों एवं ट्रॉफियों प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों, शिक्षकों एवं समस्त स्टॉफ के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय-गान गाकर हुआ। इस अवसर पर श्रीमति कुसुम गुप्ता, श्रीमति संगीता गुप्ता, श्रीमति मणि भार्गव, उप-प्रधानाचार्य श्री अनुपम वशिष्ठ, मनीषी सिंह देवेश सेंगर, प्रीती केन, प्रियंका शर्मा, शालिनी कुलश्रेष्ठ, आदि उपस्थित रहे।