शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अलीगढ़ की साइबर क्राइम थाना टीम ने आगरा से गिरफ्तार किया
बैंक के खाता के Required Specification जैसे SBI2id,3id, Kotak Bank with CMS, Induslnd Bank With MQR, VOI with MQR, Social Media पर प्रकाशित किये जाते है, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जाता है

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अलीगढ़ की साइबर क्राइम थाना टीम ने आगरा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किस प्रकार गैंग को लोगों के बैंक खाते देने का काम कर करता था। 14 मई को दिनेश चन्द्र शर्मा पुत्र नन्नूमल शर्मा निवासी अहीरपाड़ा हरदुआगंज, अलीगढ़ की सूचना के आधार पर साईबर क्राइम थाना में एक मामला दर्ज किया गया। साईबर क्राइम थाना टीम ने अभियुक्त रविन्द्र राठौर उर्फ बंटी पुत्र लक्ष्मी नारायण राठौर निवासी 83 ओमश्री फेस 1 सैमरी रोड केसीएस स्कूल के पास कौलक्खा थाना ताजगंज को आगरा से ही गिरफ्तार किया है।ठगी करने वाले गैंग को ऐसे देता था सहयोग CURRENT ACCOUNT Provider Android Application, Account Agents, Facebook Pages, Telegram Profile एवं Whatsapp Group के माध्यम से मिलते है और विदेशी साइबर अपराधी जो अधिकांश हॉगकॉग और चीन के हैं, को खाता देते हैं । बैंक के खाता के Required Specification जैसे SBI2id,3id, Kotak Bank with CMS, Induslnd Bank With MQR, VOI with MQR, Social Media पर प्रकाशित किये जाते है, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जाता है । Forward करने के लिए उपयोग करते हैं । इस काम के लिए जो पैंसे खाते में आते है उसका 2 से 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलता है।
ये हुआ बरामद
पूछताछ में पता चला कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी और Udyam Registration का उपयोग विभिन्न बैंकों में प्रोपराइटरशिप फर्म के कॉर्पोरेट बैंक खाते खोलने के लिए किया गया था । आरोपी को अपने सहयोगियों से विभिन्न apk (Android Package file) प्राप्त होते हैं, जिन्हें यह बैंक खाते के साथ पंजीकृत सिम कार्ड Install कर बैंकिंग लेन-देन के लिए OTP को Auto