हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 के इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
हाथरस पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की
गई जवाबी फायरिंग में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति योगेश उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना के अभियोग में वांछित ₹25000/- रुपये का इनामी अभियुक्त सोनू ग्राम वाहनपुर टमाटर रोड के पास गोली लगने से घायल हुआ है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध असलाह कारतूस बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
ज्ञात हो कि दिनांक 14.06.2024 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौरपुर के पास पुरानी रंजिश के चलते श्री योगेश उपाध्याय(मृतक) निवासी ग्राम धौरपुर थाना हाथरस जंक्शन की गोली मारकर हत्या की घटना कारित करने के सम्बन्ध में परिजनो की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0-239/2024 धारा 147,148,149,302,506,34 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 नामजद अभियुक्त अंकित मसी व पवन कुमार को दिनांक 16.06.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग में सोनू जाटव उपरोक्त वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमो द्वारा लगातार सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी तथा उक्त आरोपी सोनू जाटव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । जिसके क्रम में टीमो के अथक-प्रयासोपरान्त आज दिनांक 17.06.2024 को उक्त मुकदमे में वाँछित 25000/- रुपये के इनामी अभियुक्त सोनू जाटव को पुलिस मुठभेड के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है ।