उत्तरप्रदेश

संगम नगरी प्रयागराज में अगले साल लगने वाले कुंभ मेला 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी

यागराज मेयर के आवास की सीढ़ी और चबूतरा अतिक्रमण की जद में आ रहा था.

संगम नगरी प्रयागराज में अगले साल लगने वाले कुंभ मेला 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सड़कों के चौड़ी करण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. कीडगंज क्षेत्र में भी सड़के चौड़ी की जा रही हैं. यह प्रयागराज मेयर के आवास की सीढ़ी और चबूतरा अतिक्रमण की जद में आ रहा था. जिसे मेयर गणेश केसरवानी ने खुद हथौड़ा चलाकर तोड़ा है.प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने कीडगंज आवास पर खुद हथौड़ा चला कर अतिक्रमण तोड़ा है. गणेश केसरवानी के आवास सीढ़ी और चबूतरा सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण की जद में आ रही थी. दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर पुराने शहर की सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

मेयर ने अतिक्रमण पर चलाया हथौड़ा
कीडगंज की सड़क भी चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए चयनित की गई है. इसी रोड पर कीडगंज थाने के ठीक सामने है मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का पैतृक मकान पड़ता है. उन्होंने दूसरों का अतिक्रमण तोड़ने के पहले खुद अपने घर से इसकी पहल की है. जिस नगर निगम पर अवैध निर्माण तोड़ने और अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी है, मेयर गणेश केसरवानी उसके मुखिया हैं.शहर के लोग भेदभाव का आरोप न लगाएं, इसलिए मेयर गणेश केसरवानी ने अपने घर के बाहरी हिस्से पर खुद हथौड़ा चलाया है.  हथौड़े से खुद अपने हाथों घर का चबूतरा और सीढ़ी तोड़ी है. मेयर गणेश केसरवानी की इस पहल की पूरे प्रयागराज में लोग सराहना कर रहे हैं

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!