एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर ने कर्मियों को लू से बचाव के प्रति जागरूक किया। सुबह के समय खाली पेट न निकलने की हिदायत दी
एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर अर्जुन त्यागी ने कर्मियों से कहा कि इन दिनों लू चल रही है। मरीजों की सेवा करने के साथ खुद का लू से बचाव करें
एटा। रविवार को एंबुलेंस कर्मियों को उनकी जरूरत का सामान वितरित किया गया। एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर ने कर्मियों को लू से बचाव के प्रति जागरूक किया। सुबह के समय खाली पेट न निकलने की हिदायत दी।एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर अर्जुन त्यागी ने कर्मियों से कहा कि इन दिनों लू चल रही है। मरीजों की सेवा करने के साथ खुद का लू से बचाव करें। इसमें जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है। आगामी दिनों में ज्यादा गर्मी हो सकती है। खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। एंबुलेंस के ऑडिटर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए कम से कम 8-10 ग्लास पानी आपको रोजाना पीना है। सूती व सफेद कपड़े पहनें। कोशिश करें कि किसी पेड़ या छायादार स्थान पर रहें। खुद को खाली पेट नहीं रखना है। कर्मियों को ओआरएस, ग्लूकोज पाउडर, आइवी फ्लूड्स, पानी की बोतल सहित सफाई के लिए फिनायल, कोलीन भी दी गई।