अलीगढ़

झूठे वचनों का त्याग करना ही उत्तम सत्य धर्म

श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे उत्तम सत्य धर्म पर श्रावक श्राविकाओं ने पूजन अर्चना की

दसलक्षण पर्व के पांचवे दिन सोमवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर जी मे उत्तम सत्य धर्म पर श्रावक श्राविकाओं ने पूजन अर्चना की। मंदिर जी मे प्रात: श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा करने का सौभाग्य अनिल जैन , नृपेन्द्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ।मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन मे सभी धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

दशलक्षण पर्व के उत्तम सत्य धर्म व्यक्ति को सिखाता है कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक है। जब व्यक्ति अपने मन, आत्मा को सरल और शुद्ध बना लेता है, तो सत्य ही उसका जीवन बन जाता है। ध्यान रखें कि झूठ बोलना आपके बुरे कर्मों में बढ़ोतरी करता है, जिसके कारण व्यक्ति के लिए सांसारिक माया से मुक्ति पाना काफी कठिन हो जाता है। सत्य धर्म आत्मीय गुण है जबकि सत्य वचन जड़ है। उधर आगरा रोड राहगीरों के लिए चल रहे भोजन वितरण के पुण्यार्जक शांतिकुमार जैन,दीपक जैन , विजय कुमार जैन सेठ संस एवं धर्मश्री,अंकित जैन परिवार रहे।
दोपहर को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में श्री भक्तामर विधान का आयोजन सुभद्रा जैन ,रोहित जैन ,जैनसंस ट्रांसपोर्ट परिवार को प्राप्त हुआ। सांय आरती ,स्वाध्याय एवं प्रवचन हुए। इस मौके पर नरेंद्र कुमार जैन,प्रद्युम्न कुमार जैन,विजय कुमार जैन ,राजीव जैन,विजय जैन पारस,नीरज जैन,मुनेश जैन, प्रमेंद्र जैन,राजेंद्र जैन,सुरजीत जैन पाटनी,यतीश जैन,नवनीत जैन उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!