मथुरा

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव सिर्रेला में रविवार की सुबह 32 वर्षीय वासुदेव उर्फ करुआ का शव उनके घर के पास एक पेड़ पर लटका मिला

मात्र 200 रुपये के दूध के बकाए को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी।

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव सिर्रेला में रविवार की सुबह 32 वर्षीय वासुदेव उर्फ करुआ का शव उनके घर के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मात्र 200 रुपये के दूध के बकाए को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। हालांकि, ग्रामीणों ने शुरुआत में शव को पेड़ से उतारने का विरोध किया। पुलिस को बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेना पड़ा, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक के चचेरे भाई प्रथम सिंह ने बताया कि पड़ोसियों ने पहले मारपीट की और फिर रात के समय हत्या कर दी। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गई है और क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!