कासगंज

कासगंज : सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किलोनी के खेत में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला

शराब की बोतल और नमकीन के पाउच मिलने से परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या करने की आशंका जताई

कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव किलोनी के खेत में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। शव के पास से चार गिलास, शराब की बोतल और नमकीन के पाउच मिलने से परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या करने की आशंका जताई है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने शराब पिलाकर हत्या कराने का आरोप गांव के तीन युवकों सहित बेटे की प्रेमिका के भाई पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है।गांव किलोनी रफातपुर निवासी जसवीर सिंह के 22 वर्षीय बेटे सोनू का शव शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे कल्लू के खेत में खड़े शहतूत के पेड़ पर लटका हुआ मिला। इस मामले की जानकारी सोनू के चचेरे भाई ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। पेड़ के पास ही चार शराब के गिलास, शराब की बोतल के अलावा नमकीन के पाउच भी पड़े हुए थे। इसको लेकर परिजनों ने आशंका जताई कि सोनू को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता जसवीर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दो बजे गांव के ही सुमित, लोकेंद्र सिंह और वैलेश कुमार उसे घर से बुलाकर ले गए थे। गांव में ही उन्होंने शराब पी। बाद में वे लोग उसे खेत पर ले गए, जहां उसका शव शुक्रवार की सुबह पेड़ पर लटका हुआ मिला। उन्होंने इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ आंचल सिंह चौहान और इंस्पेक्टर लोकेश भाटी मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने घटना के बारे में परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सोनू की बहन की शादी ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मोती नगला में हुई थी। मोती नगला की एक युवती सोनू से प्रेम करने लगी थी। वह दो बार भागकर उसके घर आ गई थी। परिजनों ने दबाव बनाकर युवती को महिला थाने में बुलाकर उसकी मां और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।दुबारा युवती फिर भागकर गांव किलोनी में आ गई। सोनू उसे लेकर दिल्ली जा रहा था, तभी परिजनों ने युवती को मथुरा से पकड़कर फिर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती सोनू के साथ रहने का लगातार दबाव बना रही थी। गुरुवार को सोनू की बहन और बहनोई गांव में गमी उठाने के लिए गए हुए थे, तभी युवती के भाई राधेश्याम ने दोनों को रोककर कहा कि सोनू को लाकर दे दो, अन्यथा उसके साथ-साथ दो लोगों की हत्या कर दूंगा। इसकी वजह से सोनू का परिवार दहशत में था। परिजनों को आशंका है कि कहीं युवती के भाई ने गांव वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या तो नहीं कर दी। किलोनी रफातपुर गांव के खेत में खड़े एक पेड़ पर सोनू का शव लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हत्या या आत्महत्या की वास्तविक हकीकत जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा तहरीर मिल चुकी है। जांच-पड़ताल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!