अलीगढ़
अलीगढ : 8 दिन से गायब एक पुलिसकर्मी का शव नाले में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
26 फरवरी 2025 को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नगला कलार इलाके में एक नाले से बरामद हुआ

अलीगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 8 दिन से गायब एक पुलिसकर्मी का शव नाले में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त पुलिसकर्मी के रूप में की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. पुलिस ने इसके बाद घटना को बारीकी से लेते हुए पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना के दौरान कई सीसीटीवी खंगाले गए तो मामला कुछ और ही निकला. पूरे मामले में पुलिस के द्वारा फिलहाल गुमशुदी को हत्या में तब्दील करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.दरअसल 38 बटालियन पीएसी में तैनात आरक्षी अमित कुमार का शव 26 फरवरी 2025 को अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नगला कलार इलाके में एक नाले से बरामद हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि अमित कुमार, निवासी जसनवाली खुर्द, जिला बुलंदशहर, तीन दिन की छुट्टी लेकर आगरा से अपने घर आ रहा था. लेकिन रास्ते में वह अलीगढ़ में उतर गया, जहां उसने दो युवकों के साथ शराब पी. इसके बाद से ही वह 18 फरवरी की रात से लापता था. परिजनों ने 19 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और 24 फरवरी को एफआईआर कराई गई.जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिसमें अमित कुमार आकाश नाम के युवक के साथ नजर आ रहा था.