एक युवा व्यापारी का शव सिकंद्राराऊ बंडल नगर रोड स्थित नहर के पास पड़ा मिला
पुलिस आत्महत्या एवं हत्या दोनों पहलुओं पर को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही

सिकंद्राराऊ : कोतवाली क्षेत्रीय अंतर्गत कुरील नगर निवासी एक युवा व्यापारी का शव सिकंद्राराऊ बंडल नगर रोड स्थित नहर के पास पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस आत्महत्या एवं हत्या दोनों पहलुओं पर को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।कस्बा पुरदिलनगर निवासी अभिषेक माहेश्वरी पुत्र शैलेंद्र महेश्वरी उम्र 34 वर्ष कस्बा में मोबाइल की दुकान चलाता था। मंगलवार की रात्रि 8:30बजे अभिषेक माहेश्वरी अपने घर से बाजार के लिए निकला था। देर रात्रि तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। रात भर परिजन अभिषेक की तलाश में परेशान रहे। आज सुबह राहगीरों ने सिकंदराराऊ पुरदिलनगर रोड स्थित नहर के पास एक युवक का शव पड़ा देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव मिलने की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन एवं कस्बा के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर आ गए। परिजनों ने मृतक की शव की शिनाख्त अभिषेक माहेश्वरी के रूप में की। घटनास्थल पर मृतक की स्कूटी एवं एक तमंचा मौके पर पड़ा हुआ था। मृतक के दाहिनी कनपटी पर गोली लगी है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मृतक के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।