क्राइम

होमगार्ड की पत्नी की हत्या का मामला, जल्द होगा बड़ा खुलासा,

पकड़े गए युवक ने ऐसी कहानी बताई कि पुलिस भी हैरान रह गई।

सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में नहर में मिले होमगार्ड की पत्नी किरण के शव के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जो होमगार्ड श्रीराम उर्फ मिंटू का परिचित है। रविवार रात भी होमगार्ड के हसनपुर चुंगी स्थित निर्माणाधीन मकान पर यह युवक पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से उसकी पहचान की और हिरासत में ले लिया। हालांकि, प्राथमिक पूछताछ में युवक ने पुलिस को जो कहानी बताई है उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि होमगार्ड के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस सरसावा क्षेत्र में बिटौड़े में मिले व्यक्ति के शव का कनेक्शन भी किरण हत्याकांड से जोड़कर चल रही है। पुलिस का दावा है कि पुख्ता सबूत मिलते ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह था मामला
कोतवाली रामपुर मनिहारान गांव बाघाखेड़ी निवासी श्रीराम उर्फ मिंटू (42) और उसकी पत्नी किरण (40) रविवार की रात कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित अपने निर्माणाधीन मकान में आकर रुके थे। सोमवार सुबह किरण का शव नानौता क्षेत्र में नहर में मिला था, जबकि होमगार्ड का कोई अता-पता नहीं था। किरण के मायके पक्ष ने होमगार्ड पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है।

कहानी में कितना सच, होगा खुलासा
सूत्रों की मानें युवक ने पुलिस को जो कहानी बताई है उसके अनुसार, उसकी होमगार्ड के साथ तनातनी चल रही थी। आरोपी रात के समय होमगार्ड के घर पहुंचा था। तब किरण और श्रीराम उर्फ मिंटू के बीच झगड़ा हो रहा था। सूत्र बताते हैं कि युवक ने दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी कार में दोनों के शवों को ले गया। किरण का शव नानौता में कृष्णा नदी में फेंक दिया। होमगार्ड के शव को आरोपी पंजाब लेकर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि सरसावा क्षेत्र में गांव बहलोलपुर पास बिटौड़े में जला मिला शव होमगार्ड का है। हालांकि, युवक की इस कहानी में कितनी सच्चाई है इसका कोई पुख्ता सबूत अभी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने उसकी इस कहानी के बाद बिटौड़े में मिले शव और होमगार्ड की मां का डीएनए जांच के लिए भेजा है।एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में काफी जानकारी मिली है, लेकिन उसका अभी सबूत नहीं मिला है। युवक से पूछताछ चल रही है। एक टीम मुजफ्फरनगर और दूसरी टीम पंजाब की तरफ जाने वाले रास्ते के टोल चेक कर रही है। जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा होगा। –  डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!