सीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर सभी मतदेय स्थलों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
सैक्टर मजिस्ट्रेटस को निर्वाचन कार्यों के प्रति किया सजग
अलीगढ़प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन के दायित्वों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को अगले दो दिन में अपने–अपने क्षेत्र के बूथ का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही विभागीय समन्वय स्थापित कर बूथ पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए उन्होंने डीपीआरओ धनंजय जायसवाल की कार्यशैली के प्रति नाराज़गी प्रकट करते हुए सभी बूथ पर साफ–सफाई समेत समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।सीडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। 19 नवंबर को मतदान कर्मिकों की रवानगी धनीपुर मंडी से की जाएगी। उन्होंने सभी 44 सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि बूथ पर साइनेज, रैम्प, बूथ नम्बर, इंटरनेट नेटवर्क, पेयजल, विद्युत, पहुंच मार्ग, शौचालय, पंखा, फर्नीचर, खिड़की–दरवाजे समेत साफ सफाई व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। यदि बूथ के आसपास किसी प्रकार की निर्माण सामग्री पड़ी है तो जल्द ही हटवा दी जाए।बैठक में कुछ सैक्टर मजिस्ट्रेट्स ने बताया कि उनके बूथ पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है, तो कुछ ने छोटी मोटी समस्याओं के निस्तारण के लिए ध्यानाकर्षण कराया। सीडीओ ने सबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बताई गई कमियों को जल्द से जल्द अनिवार्य रूप से दुरुस्त करा दिया जाए सीडीओ ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन सैक्टर मजिस्ट्रेट्स ये सुनिश्चित करें कि मतदान कार्मिकों द्वारा ड्यूटी पत्रक, लिफाफे, अमिट स्याही, सील, मुहर एवं अन्य निर्वाचन सामग्री लेने के उपरांत ही पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम प्राप्त कराई जाए पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले निर्वाचन सामग्री यथा प्रपत्र, मुहर, लिफाफे, स्याही इत्यादि का अच्छे से मिलान कर लें, यदि कोई कमी है तो बताकर निर्वाचन सामग्री को पूरा कराते हुए ही गंतव्य को रवाना कराएं सीडीओ ने कहा कि मजिस्ट्रेट्स मतदान केउपरांत रिजर्व ईवीएम को कलैक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में जमा कराने के उपरांत ही धनीपुर मंडी पहुंचेंगे इस दौरान मास्टर ट्रेनर शाहबद्दीन ने विभिन्न प्रकार के ईवीएम एरर और उनके निस्तारण के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर सभी 44 सैक्टर मजिस्ट्रेट्स समेत रिजर्व में रखे गए 10 सैक्टर मजिस्ट्रेट्स भी उपस्थित रहे।