अलीगढ़
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में हुई अंडर 14 और 16 की कंबाइंड लीग का समापन समारोह हुआ
मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल रहे। इस मौके पर

अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में हुई अंडर 14 और 16 की कंबाइंड लीग का समापन समारोह हुआ
जिसके मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल रहे। इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा सलाहकार फसाहत अली, डॉ राकेश सक्सेना, सैफ अनवर, मोहम्मद शारिक, ऑब्जर्वर नितिन धवन, सोनू लैफ्टी नाजिम उर रहमान नदीम खान मन्सूर अहमद रिजवान खान मौजूद रहे।
इस लीग में जैव रहमान की कप्तानी में ए एस ए टीम 8 विजय रही। लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जैव रहमान बने, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शाद वेग बने,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हिमांशु बने सर्वश्रेष्ठ फील्डर शिवा चौधरी बने। जिन्हें मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगणों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।