हाथरस
सिकंदराराऊ नगर के जीटी रोड पर भूतेश्वर कॉलोनी के पीछे तीन वर्ष पूर्व बसी कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने यह कहकर प्लॉट बेच दिए
11 जून को महिलाओं ने एसडीएम के यहां प्रर्दशन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

सिकंदराराऊ नगर के जीटी रोड पर भूतेश्वर कॉलोनी के पीछे तीन वर्ष पूर्व बसी कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने यह कहकर प्लॉट बेच दिए कि वह बिजली का कनेक्शन भी देंगे, लेकिन प्लॉट बिकने के बाद कॉलोनाइजर ही लापता हो गए। अब बिजली विभाग ने कॉलोनी में बिजली आपूर्ति के लिए लाखों रुपये का एस्टीमेट बनाया है। 11 जून को महिलाओं ने एसडीएम के यहां प्रर्दशन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। अनुपम सोलंकी, मोहित शर्मा, सुधा सिंह, डॉ. पप्पू, मोनू, पारूल, शिवकुमारी, सूरजपाल, लक्ष्मीनारायण, सुनीता संत, प्रमोद कुमार आदि ने कहा है कि तीन वर्ष पूर्व कासगंज निवासी व्यक्ति ने एक आवासीय कॉलोनी बनाकर भूखंडों की बिक्री की थी।