कंपनी ने इस गेम की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया
21 मार्च से दुनियाभर के सभी यूज़र्स इस शानदार मोबाइल गेम को खेल पाएंगे.
मोबाइल गेम का इंतजार दुनियाभर के गेमर्स पिछले कई महीनों से कर रहे थे. अब आखिरकार कंपनी ने इस गेम की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. Call of Duty Warzone Mobile गेम को डेवलप करने वाली कंपनी एक्टिविज़न (Activision) ने 29 फरवरी, गुरुवार को एक ट्रेलर लॉन्च किया और अपने इस धांसू गेम की लॉन्च डेट का ऐलान भी किया.21 मार्च 2024 को एक्टिविज़न अपने इस शानदार मोबाइल गेम को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के यूज़र्स के लिए ग्लोबली लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस गेम को पिछले साल कुछ चुनिंदा देशों में कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन अब कंपनी इसे ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. इसका मतलब है कि 21 मार्च से दुनियाभर के सभी यूज़र्स इस शानदार मोबाइल गेम को खेल पाएंगे. आइए हम आपको इस गेम के बारे में कुछ खास बाते बताते हैं.
कॉल ऑफ़ ड्यूटी: वारज़ोन मोबाइल फ्री-टू-प्ले टाइटल के रूप में उपलब्ध होगा. लॉन्च के समय गेम में वर्डांस्क (Verdansk) और रीबर्थ (Rebirth) आइलैंड के नक्शे शामिल होंगे. अगर आप वर्दान्स्क मैप से बाहर हो जाते हैं, तो आपके पास गुलाग (Gulag) में 1v1 फाइट जीतकर बैटल में लौटने का मौका होगा. इसमें जब तक कम से कम एक टीम का साथी जीवित रहता है, तब तक खिलाड़ी पुनर्जन्म ले सकते हैं, जिससे गुलाग की जरूरत खत्म हो जाती है.कंपनी ने इस गेम का ऐलान सितंबर 2022 में किया था और उसके बाद से कॉल ऑफ़ ड्यूटी: वारज़ोन मोबाइल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब आखिरकार गेमर्स का इंतजार खत्म होने वाला है. कंपनी ने इस अपकमिंग गेम का एक धांसू ट्रेलर रिलीज़ किया है, जिसके जरिए कंपनी ने अपने इस गेम की लॉन्च डेट को कंफर्म किया और साथ गेम की कुछ शानदार झल्कियां भी दिखाई.