कासगंज

सोरों बीडीओ द्वारा फैसला न करने पर शिकायत कर्ता की दे डाली धमकी।

शिकायतकर्ता द्वारा जाँच के बाद जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ़(अनिल कुमार )

कासगंज जनपद की विकास खण्ड सोरों क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकुर्री के ग्राम बसोलिया में कुछ समय पूर्व विकास कार्य में धन के गवन की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज को की थी सक्षम अधिकारियों द्वारा निष्पक्षता से जॉच की गई तो रोजगार सेवक द्वारा 127000 रु0 के गवन की सत्यता सामने आयी जाँच अधिकारियों द्वारा रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी उल्टा बीडीओ सोरों द्वारा शिकायत कर्ता पर फैसले का दबाव बनाया गया जब फैसले की मना कर दी गई तो बीडीओ ने द्वारा शिकायत कर्ता को धमकाया गया और कह दिया कि तुझे जो करना है कर कोई भी शिकायत करेगा बो मेरे पास आयेगी, मैं उसे बचा लूँगा।आपको बता दें कि रोजगार सेवक ने मनरेगा मजदूरों से काम न करा के जे०सी०बी० मशीन से कार्य कराया, जाँच में सत्यता पाने के बावजूद भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। मामला करीबन 3 माह पूर्व रोजगार सेवक मनोज कुमार पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम बसोलिया विकास खण्ड सोरों ने ग्राम बसोलिया में खेत समतल व मेड़बन्दी का कार्य मनरेगा मजदूरों से न कराके जे०सी०बी० मशीन से कार्य कराके लगभग 1,27,000/-रू0 निकालकर सारे रूपये हड़प लिये, जिसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी महोदय सोरों से की थी। जांच में सत्यता पायी जाने के बाद भी जांच के दो महीनों के बाद भी उपरोक्त रोजगार सेवक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बी0डी0ओ0 साहब ने हमको बुलाया और धमकी दी कि तुमको जो करना है वो करो, मेरा रोजगार सेवक फँस नहीं सकता। हम उसको बचा लेंगे और अगर आप आदि फ़ैसला करते हो 51,000/- कहीं खर्च करवा लो, हमने बीडीओ से कहा कि दोषी को जेल भेज दो, हम कोई फैसला नहीं करेंगे। तभी गुस्से में आये बी०डी०ओ० साहब बोले कि तुम सब यहाँ से भाग जाओ नहीं तो सबको जेल भिजवा दूंगा। ऐसी स्थिति में प्रजातन्त्र का हनन हो रहा है।ऐसी स्थिति में सक्षम अधिकारी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाये।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!