उत्तरप्रदेश

नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय का हाल बदहाल।

शौचालय के अंदर पानी की व्यवस्था ना ही सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की व्यवस्था शौचालय के अंदर इतने बुरे हाल हैं

नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय का हाल बदहाल। वार्ड नंबर 14 में बना सामुदायिक शौचालय का हाल बद से बत्तर हो चुका है। जबकि इसका निर्माण ग्राम पंचायत कार्यकाल में कराया गया था जिसका मकसद था जो मेंन मार्केट में व्यापारी रहते हैं उनके लिए इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जो की मेंन मार्केट के बिल्कुल और ग्राम पंचायत कार्यालय के पास में है जिसका हाल आप देखेंगे की बहुत ही बुरा हो चुका है शौचालय का हाल देखकर निकलने वाले को भी उस रास्ते से निकलना बड़ा मुश्किल होता है शौचालय के अंदर देखा जाए तो गंदगी के अंबार लगे हुए हैं आम पब्लिक की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था परंतु नगर पंचायत बने हुए भी लगभग 2 वर्ष के लम सम होने वाले हैं मगर इस शौचालय पर नगर पंचायत के संबंधित अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है ना तो शौचालय के अंदर पानी की व्यवस्था ना ही सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की व्यवस्था शौचालय के अंदर इतने बुरे हाल हैं कि उसके अंदर सोच करना भी बड़ा मुश्किल हो गया है। जबकि यहां पर सफाई कर्मी रोज आते हैं परंतु इस शौचालय की कोई भी सफाई नहीं की जाती ग्राम पंचायत कार्यकाल में यहां पर पानी की व्यवस्था भी कराई गई थी आज हाल यह है कि ना तो इसमें पानी की व्यवस्था है और ना ही सफाई की व्यवस्था इसका जिम्मेदार कौन ? जबकि जिंदगी का अहम हिस्सा एक सफाई भी है बीमारी से बचने का महत्वपूर्ण अंग है सफाई परंतु सफाई तो दूर की बात यहां तो पानी की व्यवस्था नहीं कि गई। अब देखना होगा कि संबंधित अधिकारी इस पर कब तक संज्ञान लेते हैं और सामुदायिक शौचालय को बेहतर कब तक बनाते हैं यह शौचालय वार्ड नंबर 14 मोहल्ला मनिहारान में आता है।

रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!