
बड़ी खबर एटा से आ रही है, जहां पिलुआ थाने में तैनात एक आरक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। मृतक आरक्षी की पहचान रविंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर जिले के काकोड़ थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट का निवासी था।घटना पिलुआ थाना परिसर के सर्वेंट क्वार्टर की है, जहां आरक्षी रविंद्र कुमार का शव फंदे से झूलता मिला।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया।लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद आरक्षी को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।हमें सूचना मिली थी कि पिलुआ थाना परिसर में एक आरक्षी ने आत्महत्या कर ली है।
मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हम सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। —वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह”फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। क्या यह निजी कारणों से उठाया गया कदम था, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।”