हाथरस
हाथरस के मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में एक हनुमान मंदिर से बदमाश चोरी कर गए
बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां से कीमती सामान और नकदी चुरा ली

हाथरस के मुरसान गेट स्थित बौहरे वाला बाग में एक हनुमान मंदिर से चोरों ने मंदिर से दो घंटे, दो गदा और मुकुट चुरा लिए। इसके अलावा हजारों रुपए की नकदी भी ले गए।बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ लिया। मंदिर के पुजारी सनी गोस्वामी ने सुबह जब मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। मंदिर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुजारी के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब मंदिर में चोरी हुई है। इससे पहले भी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है।