क्राइम

दंपती के बीच तीन महीने पहले एक होर्डिंग में फोटो को लेकर विवाद हुआआरंभ

काउंसलर के सामने पति बोला कि नेतागीरी छोड़ो या मुझे ?

आगरा में परिवार परामर्श केंद्र पर एक अजीब मामला पहुंचा। पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता नहीं आई रास। मामला पुलिस तक पहुंच गया। काउंसलर के सामने ही पति बोला कि नेतागीरी छोड़ो या मुझे। काउंसलर ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। पति ने कहा कि खाने का टिफिन भी पत्नी नहीं बनाती है और बोलती है पार्टी की मीटिंग में बिजी थी।पत्नी की नेतागीरी से परेशान पति पुलिस के सामने बिफर गया। कहा पत्नी घर के बाहर नेतागीरी करती थी, अब घर में भी वह हुकुम चलाने लगी है। मामला काउंसलिंग को परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलर ने दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया। पति साथ रखने को तैयार नहीं था। काउंसलर के सामने कह दिया कि पत्नी ने नेतागीरी नहीं छोड़ी तो वह उसे तलाक दे देगा। वहीं, पत्नी का कहना था कि पति को उसकी बढ़ती लोकप्रियता रास नहीं आ रही है, उससे जलने लगा है। कांउसलर ने दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है।

आठ वर्ष पहले की है शादी  न्यू आगरा इलाके की रहने वाली युवती की शादी आठ वर्ष पहले हुई है। ससुराल सिकंदरा में है। पति एक कंपनी में कर्मचारी है। दंपती के एक बेटा भी है। पत्नी ने तीन वर्ष से एक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी। शहर से बाहर होने वाली रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा लेने लगी।घर से कई-कई दिन बाहर रहने लगी। पत्नी के पार्टी नेताओं के साथ होर्डिंग में फोटो लगने लगे।

दंपती के बीच हुआ विवाददंपती के बीच तीन महीने पहले एक होर्डिंग में फोटो को लेकर विवाद आरंभ हुआ। पत्नी बेटे के साथ मायके में आकर रहने लगी। पुलिस में शिकायत करने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि वह राजनीति में अपना भविष्य बनाना चाहती है। इसलिए पार्टी के कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। आयोजनों के होर्डिंग और पोस्टर में उसका नाम और फाेटो आता है। इसमें अन्य युवा कार्यकर्ता भी होते हैं। पति को यह बात पसंद नहीं है। वह उस पर राजनीति छोड़ने का दबाव बना रहा है।वहीं, पति का कहना है कि पत्नी टिफिन बनाकर नहीं देती है। शाम को घर जाओ तो नहीं मिलती, कहती है पार्टी के कार्यक्रम में गई थी। काउंसलर डा. अमित गौर ने बताया दंपती की काउंसलिंग की गई थी। उन्हें अगली तारीख पर बुलाया गया है।

पत्नी बोली मंजन नहीं, पति को छोड़ सकती है

फतेहपुर सीकरी के रहने वाले दंपती का मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पति ने बताया कि आठ महीने पहले शादी हुई है। पत्नी घर आई तो पता चला कि वह दिन में चार बार तंबाकू वाला मंजन करती है। मना किया तो वह नहीं मानी, विवाद करके मायके चली गई। वहीं, पत्नी का कांउसलर से कहना था कि वह मंजन करना नहीं छोड़ सकती, भले ही पति को क्यों न छोड़ना पड़ जाए। काउंसलर ने दंपती को अगली तारीख पर बुलाया है। रविवार को काउंसलिंग के बाद आठ जोड़ों में सुलह हुई।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!