क्राइम

मेरठ में फैज ए आम इंटर कॉलेज में क्लास में थूकने को लेकर शुरू हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया

छात्रों के एक गुट ने चलती बस में साथी छात्रों पर फायरिंग कर दी,

मेरठ में फैज ए आम इंटर कॉलेज में क्लास में थूकने को लेकर शुरू हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. खूनी संघर्ष भी ऐसा कि वर्चस्व कायम करने के लिए 10वीं क्लास में साथ पढ़ने वाले छात्र एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस दौरान छात्रों के एक गुट ने चलती बस में साथी छात्रों पर फायरिंग कर दी, यह गोली दो छात्रों को लगी. इस घटना के बाद बस में अफरा तफरी मच गई.दरअसल, ये पूरा मामला मेरठ के फैज ए आम इंटर कॉलेज का है, जहां 10वीं के छात्रों में थूकने को लेकर लड़ाई हो गई. आरोप है कि तीन दिन पहले क्लास में एक छात्र ने थूक दिया था, जिसका शादाब ने विरोध किया था. इसको लेकर उमर नाम के छात्र की शादाब से कहासुनी हो गई थीबस में साथी छात्रों पर की फायरिंगदोपहर को एग्जाम खत्म होने के बाद बस में सवार होकर शादाब अपने दोस्त कासिम और खुर्शीद के साथ सिवालखास अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उमर अपने साथियों के साथ मेट्रो प्लाजा के पास पहुंचा. आरोप है कि बस में सवार होते ही उमर ने तमंचा निकालकर शादाब की हत्या के नियत से गोली चलानी चाही, लेकिन कासिम ने तमंचा पकड़ लिया. जिससे गोली कासिम के हाथ में लग गई और उसके साथी खुर्शीद की जांघ में भी गोली लग गई. आरोपी छात्र गिरफ्तार
मामला मेरठ के ब्रहमपुरी थाना इलाके के मेट्रो प्लाजा के पास का है. बस में घुसकर दो छात्रों को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. इसके बाद बस चालक ने बस रोक दी, बस में सवार लोगों ने उतरकर भाग रहे छात्रों को पकड़ लिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए छात्रों को लेकर पुलिस थाने आ गई. फैज ए आम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों से पूछताछ की जा रही है, जबकि दोनों घायल छात्र खुर्शीद और कासिम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ईएमओ डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों छात्र खतरे से बाहर हैं, एक के हाथ और दूसरे की जांघ में गोली लगी है.जांच के लिए पुलिस टीम गठितइस पूरे मामले में मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दो छात्र हिरासत में भी लिए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रों में किस बात को लेकर विवाद था और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया गया, इसकी जांच के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है. अस्पताल में घायल छात्र खतरे से बाहर हैं, पुलिस हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!