तीन माह से आमजन की समस्याओं हेतु आईजीआरएस में त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कर प्रदेश में जनपद ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

हाथरस। अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आईजीआरएस जनसुनवाई – समाधान पोर्टल, जिसमें आम-जन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासन द्वारा की गयी है । जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक माह की जाती है तथा प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण शासन स्तर पर किया जाता है । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आमजन की प्राप्त होने वाली शिकायतों का समस्त राजपत्रित/थाना प्रभारियों को आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम मे शासन द्वारा संचालित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का विगत माह अक्टूबर-2024, नवम्बर-2024, दिसम्बर-2024 में प्राप्त पी0जी0 संदर्भ, सी0एम0 संदर्भ, ऑनलाईन एवं सी0एम0 हैल्पलाईन संदर्भ आदि आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई – समाधान पोर्टल पर प्राप्त हुयी शिकायतों का जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए निर्धारित समयावधि में आख्या पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के फलस्वरूप जनपद हाथरस को उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार हेतु सभी क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाएगा, तथा आईजीआरएस सेल एवं थानों में नियुक्त आईजीआरएस मुंशी को सही तरीके से निश्चित समयावधि में जाँच आख्या पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम से सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन शिकायतों का निस्तारण घटनास्थल पर जाकर किया गया । जिससे आमजन की शिकायतों के निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कराया गया ।
जिसके परिणामस्वरूप जनपद हाथरस को शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों की शिकायतों के निस्तारण में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशंसा की गई तथा जनपदीय आईजीआरएस सेल में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण एवं जनपद के समस्त थानों में आईजीआरएस पोर्टल पर नियुक्त मुंशी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते हुए शिकायतों के निस्तारण त्वरित गुणवत्तापूर्ण करते रहने की अपेक्षा की गई ।पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया-अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (नोडल अधिकारी आईजीआरएस)योगेन्द्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी नगरहिमांशू माथुर क्षेत्राधिकारी सादाबादश्यामवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊनिरीक्षक श्याम सिंह प्रभारी आईजीआरएस सेल
मु0आ0 460 मो0 आसिफ आईजीआरएस सेलमु0आ0 194 देव प्रकाश आईजीआरएस सेलआ0 308 दीपक चौधरी आईजीआरएस सेल
मु0आ0 173 सुधीर कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगरआ0 872 अभिषेक गौतम कार्यालय क्षेत्राधिकारी सादाबाद
आ0 624 जितेन्द्र कुमार कार्यालाय क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊक0आ0 अनुज कुमार थाना कोतवाली नगर
क0आ0 अविनाश थाना मुरसानक0आ0 परीसा महिला थानाआ0 732 अमित थाना हाथरस गेटआ0 217 सुमित कुमार थाना चन्दपाआ0 848 अमित थाना सहपऊआ0 486 जितेन्द्र सादाबादआ0 144 मयंक कुमार थाना हाथरस जंक्शनआ0 483 राहुल थाना हाथरस जंक्शनआ0 887 अंकित थाना हसायनआ0 207 रंजीत फौजदार थाना हसायनआ0 871 अशोक थाना सिकन्द्राराऊआ0 909 विकाश कुमार थाना सिकन्द्राराऊम0आ0 101 प्रीती थाना सासनीम0आ0 63 विनीता यादव थाना कोतवाली नगर