जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गॉधी विद्यालय एवं डायट का औचक निरीक्षण किया।
डायट में चल रहा कार्य में प्रगति लाने एवं साफ-सफाई के लिए कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी को दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गॉधी विद्यालय एवं डायट का औचक निरीक्षण डायट में चल रहा कार्य में प्रगति लाने एवं साफ-सफाई के लिए कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी को दिये निर्देश
जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने आज कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के स्टाफ की प्रशंसा करते हुये कहा कि अर्द्वबार्षिक परीक्षा में बच्चों का परीक्षाफल अच्छा रहा में अध्यापकाओं से उम्मीद करती हूॅ, इसी तरह से आगे आने वाली परीक्षाओं का परीक्षाफल और ज्यादा अच्छा रहेगा। जिलाधिकारी ने बच्चों से सबाल पूछे एवं कम्प्यूटर चलवा कर देखा गया जिसमें बच्चों की प्रंशसा की। जिलाधिकारी ने रसोईयां की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप मीनू के अनुसार बच्चों को खाना खिला रही हैं सराहनीय है।
जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था मिली।
इसके उपरांत हिम्मतपुर डायट का भी निरीक्षण किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने छत पर शीलन देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए सही कराने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये तथा कार्य मंे तेजी लाने एवं साफ सफाई के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।