पब्लिसिटी वैन को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यातायात नियमों के प्रचार प्रसार के लिए तैयार की गई है पब्लिसिटी वैन

कासगंज
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को यातायात नियमों के प्रचार प्रसार के लिए तैयार की गई पब्लिसिटी वैन को जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के द्वारा जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातयात नियमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही राहवीर योजना, रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता और अन्य यातायात नियमों के संबंध में पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी जनपद वासियों से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गई।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्र ने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण होती हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, नशा एवं तेज गति से वाहन चलाने, जल्दबाजी में ओवरटेक करने, ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग करने, लेन संबंधी जानकारी के अभाव आदि लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं, बिना रिफ्लेक्टर टेप के कोई भी सड़क पर वाहन न चलाएं। इसके अतिरिक्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सभी बस, ट्रक, ई रिक्शा और टैक्सी चालकों तथा उनकी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जीरो फैटिलिटी हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह यातायात प्रभारी, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज आदि विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



