अलीगढ़

जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एवं श्रम विभाग की योजनाओं में अधिकाधिक पंजीकरण के लिए कैम्प लगाने के दिए निर्देश

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ब्लॉक स्तर पर 05 फरवरी तक लगाएंगे कैम्प

अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा अवगत कराया गया है कि अटल आवासीय विद्यालय, टमकोली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 की प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों से जिला अलीगढ़, हाथरस, एटा एवं कासगंज में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों की आसानी एवं विद्यालय के प्रचार-प्रसार के लिए सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों एवं बीओसी को ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रतिदिन कैम्प लगाकर प्रवेश परीक्षा फार्म भरवाने के साथ ही निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं में आवेदन व प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं।उप श्रम आयुक्त सियाराम ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 05 फरवरी तक ब्लॉक इगलास, गोण्डा, चण्डौस, गभाना में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष कुमार अवस्थी, अतरौली, बिजौली, गंगीरी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द, धनीपुर, अकराबाद, जवाँ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री सुमन यादव, खैर, लोधा, टप्पल में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री असना मुस्तकीम द्वारा कैम्प आयोजित किए जाएंगे उन्होंने तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त स्थानों पर नियमित रूप से कैम्प व स्टाल लगाकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 00 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 की प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता के आधार पर फार्म भरवाना सुनिश्चित करें साथ ही निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं के फार्म भरवायें और प्रचार-प्रसार करायें उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगीउन्होंने पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण श्रमिक के बच्चों के लिये ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवंबर 2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक का पंजीयन अलीगढ़ मण्डल के आवर्त जनपदों में होना चाहिये। इसके साथ ही वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए हैं, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चे दोनों ही श्रेणी के अभ्यर्थियों कक्षा-06 के लिए बच्चे का जन्म 01 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद (जिनमें उक्त तिथियॅा सम्मिलित हैं) कक्षा-09 के लिए बच्चे का का जन्म 01 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के के बाद (जिनमें उक्त तिथियॅा सम्मिलित हैं) नहीं होना चाहिये।यह अनुसूचित जाति (एस0सी0) अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) सहित सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों पर लागू होगा। परीक्षा 02 मार्च (रविवार) को होगी जबकि आवेदन-पत्र 05 फरवरी 2025 सांय 05 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।

—–

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!