जिलाधिकारी ने तहसील सि0राऊ के नगरीय निकाय क्षेत्र में संचालित रैन बसेरा स्थलों, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्थाओं का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया
रैन बसेरों में ठहराने और आवश्यक मूल भूत सुविधाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिए
हाथरस। शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने तहसील सि0राऊ के नगरीय निकाय क्षेत्र सि0राऊ तथा पुरदिलनगर में नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा स्थलों, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्थाओं का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया और ठंड से राहत पहुंचाने हेतु जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका सि0राऊ तथा नगर पंचायत पुरदिल नगर द्वारा संचालित रैन बसेरा स्थलों का निरीक्षण किया और वहां पर ठहरे हुए लोगों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने विजिटर पंजिका का अवलोकन किया तथा रैन बसेरों में तैनात केयर टेकर से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने असहाय लोगों को रैन बसेरों में ठहराने और आवश्यक मूल भूत सुविधाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने असहाय एवं जरूरत मंद लोगों को रैन बसेरों में ठहराने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को शत- प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी सि0राऊ, अधिशासी अधिकारी सि0राऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरदिल नगर, नगर पालिका अध्यक्ष, आदि उपस्थित रहें।