अलीगढ़

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी का जिलाधिकारी का आग्रह

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान और सरकारी भवन पर तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिले के समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों के कर्मियों तथा आम नागरिकों से ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागिता करने का आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना हम सभी का कर्तव्य है। ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि ‘हर घर स्वच्छता’ पहल के साथ यह हमारे गांव-गांव और मोहल्लों में स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण बनाने में भी सहायक होगा।जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान और सरकारी भवन पर तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही 17 अगस्त तक गांवों और शहरी क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक स्थलों की धुलाई और प्लास्टिक कचरे के निपटान जैसी गतिविधियाँ की जाएंगी।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, आस-पास और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करें। श्री रंजन ने कहा, “हमारा ध्वज हमारे गर्व और स्वाभिमान का प्रतीक है। जब तिरंगा हर घर पर लहराएगा और स्वच्छता का संदेश हर गली और मोहल्ले में पहुँचेगा, तब ही हम सच्चे अर्थों में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना सकेंगे।”

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!