श्री लेखराज नगर दिगंबर जैन मंदिर कमेटी (रजि.) अलीगढ़ का चुनाव श्री सजीव जैन एडवोकेट चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ
अलीगढ़ का चुनाव श्री सजीव जैन एडवोकेट चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न

श्री लेखराज नगर दिगंबर जैन मंदिर कमेटी (रजि.) अलीगढ़ का चुनाव श्री सजीव जैन एडवोकेट चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ। कमेटी के अध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार जैन श्रीजी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जैन हरदुआगंज उपाध्यक्ष श्री बसंत कुमार जैन महामंत्री डॉ पी के जैन मंत्री संजय जैन नमक वाले कोषाध्यक्ष श्री निषिध जैन हरदुआगंज को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। अंत में चुनाव अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंदिर कमेटी की ओर से चुनाव अधिकारी श्री सजीव कुमार जैन एडवोकेट का धन्यवाद श्री सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री भारत भूषण जैन श्री मनोज कुमार जैन लेखराज नगर श्री सचिन जैन हरदुआगंज श्री दर्पण जैन हरदुआगंज श्री मनोज कुमार जैन जैन प्रोविजन श्री सुबोध कुमार जैन श्री दर्शन लाल जैन श्री महावीर जैन श्री बसंत कुमार जैन अनिल कुमार जैन अजय कुमार जैन संजय जैन निषिद्ध जैन डॉ पी के जैन श्री सुनील जैन निर्दोष जैन आदि सदस्य मौजूद रहे जो सदस्य आने में असमर्थ थे उन्होंने अपनी सहमति सभी निर्वाचित पदाधिकारी के लिए प्रदान की। नवनिर्वाचित कमेटी के महामंत्री डॉ पी के जैन ने बताया कि पुरानी कमेटी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और नई कमेटी इस मंदिर के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करेगी तथा जो कार्य अधूरे चल रहे हैं उनका पूरा करने का प्रयास करेगी बाद में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार प्रकट किया।



