आईपीएल की खुमारी अपनी चरम सीमा पर है. इसी बीच बीते दिन टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम की घोषणा कर दी गई
रितेश देशमुख टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के बीसीसीआई के फैसले से खुश नहीं हैं.
इस वक्त आईपीएल की खुमारी अपनी चरम सीमा पर है. इसी बीच बीते दिन टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम की घोषणा कर दी गई है. इस बार टीम मे कुछ बड़े नामों को जगह नहीं मिल पाई है. जिसमें क्रिकेटर केएल राहुल का भी नाम शामिल है. भले ही अभी तक केएल राहुल की तरफ से इसको लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन बॉलीवुड से इसपर आवाज उठी है. इस बारे में अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय रखी है.
बीसीसीआई के फैसले से खुश नहीं रितेश!
ऐसा लगता है कि रितेश देशमुख टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के बीसीसीआई के फैसले से खुश नहीं हैं. जबकि टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन समेत दो विकेटकीपरों को शामिल किया गया है. लेकिन रितेश रितेश देशमुख को लगता है कि आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के वर्तमान कप्तान केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए था.
क्या बोले रितेश देशमुख?
रितेश देशमुख ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉयड में होना चाहिए था’. उनके इस ट्वीट के बाद से नेटिजन्स दो हिस्सों में बंट गए. कुछ लोग रितेश देशमुख के विचारों से असहमत थे. उनका कहना था कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन ज्याद योग्य खिलाड़ी हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि केएल राहुल को टी20 टीम का हिस्सा होना चााहिए था.
इस बार यह है टी20 की टीम
रोहित शर्मा टी20 टीम के कप्तान हैं, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान हैं. वहीं किंग कोहली जो इस वक्त आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगा रहे हैं, वह भी टीम में शामिल हैं. चार स्पिनर रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.