जन सेवा केंद्र संचालको का शासन व प्रशासन द्वारा किया जा रहा शोषण बर्दास्त नहीं
जन सेवा केंद्र संचालकों से रिनुवल के नाम पर किया जा रहा शोषण - अतुल कुमार
जनसेवा केंद्र संचालको की अलीगढ मे बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक मे अलीगढ जनपद के जनसेवा केंद्र संचालक यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे जहाँ जनसेवा केंद्र संचालक यूनियन के अध्यक्ष अतुल कुमार उपाध्याय ने बताया कि जन सेवा केंद्र संचालको के साथ जो शोषण शासन व प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट से जो दस्तावेज बनते है उस आईडी का रिन्यूअल चार्ज सरकार द्वारा अनुबंधित कम्पनियों द्वारा जनसुविधा केंद्र संचालको से 2000 रुपये प्रति वर्ष लिया जा रहा है जबकि पंचायत से प्रति वर्ष 1000 रूपए लिए जा रहे ये जनसुविधा केंद्र से रिन्यूअल चार्ज ज्यादा लेना ऐसा लगता है कि शासन व प्रशासन केवल जनसुविधा केंद्र संचालको को बेरोजगार करने की कोशिश कर रही है प्रदेश सरकार पंचायत सहायक को मानदेय भी दे रही है रिन्यूअल चार्ज भी कम ले रही है सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य जनसेवा केंद्र अथवा सीएससी वीएलई ने किया सन 2018 से लेकर आज तक आयुष्मान भारत वहीं मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा जी ने बताया के हमने कोरोना के समय मे लोगों के घर घर जाकर जिस समय सभी कोरोना के कारण घर से नहीं निकल रहे थे उस समय हम लोगों के घर जाकर कैश निकासी की सुविधा दे रहे थे हमने आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर, तथा जरुरी सामान पंहुचा कर जनता की मदद की वही जिला अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि सरकार हमसे आधार, व जन्म मृत्यु प्रणाम का कार्य वापस लेती है फिर उन्हें स्कूल पंचायत भवन पर दिया गया वहां लूट ख़सूट चालू हो गयी और आमजन की परेशानी बढ़ गयीं आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि अब तक हुऐ शोषण पर हम विचार करेंगे तथा अपना विचार आमजन तक पंहुचायेंगे हमने आज भी वह काम किया जिसे प्रधानमंत्री जी ने अपने उधबोधन बताया है कि सीएससी वीएलई के माध्यम से सोलर सर्वे मे एक करोड़ पंजीकरण किये है वही अलीगढ सीएससी वीएलई सोसायटी के कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ने बताया कि ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिये CSC ने गांव मे एक VLE बनाकर उसको रोजगार दिया जो कि अपने यहां दो से तीन व्यक्तियों को रोजगार देता है ओर आमजन के डिजिटल कार्य भी सुगम हो रहे थे लेकिन सरकार ने निजी कम्पनी को लाकर हमें बेरोजगार करने का काम किया है वही प्रदेश प्रभारी अखिलेश शर्मा जी ने बताया कि भारत सरकार की महत्व पूर्ण योजना घर घर इंटरनेट को बढ़ावा देते हुऐ एक लाख पांच हजार ग्राम पंचायत मे इंटरनेट सेवा सुचारू चलाई थी तथा 50 हजार लोगों को रोजगार दिया था लेकिन सरकार हमें फिर भी समाप्त करने पर लगी हुई है अब हम सब VLE मिल पूरे उत्तर प्रदेश मे अभियान चलाएंगे जो हमारा सहयोग करेगा हम भी उसी को वोट करेंगे उत्तर प्रदेश मे हर जनपद मे हमारा संगठन बैठक करके विचार करेगा अग्रिम पंचायत चुनाव अपनी पार्टी से पूरे उत्तर प्रदेश मे लड़गे बैठक में सोसाइटी उपाध्यक्ष अभिप्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष अमित वर्मा, कदीर खान,अरविन्द राजपूत, गिरीश सूर्या सर्वेश भारद्वाज विकास यादव अनोखे लाल कुशवाहा प्रधान जाहिद खान चन्दभान सिंह सकील अहमद अभी प्रताप सिंह अमित चौधरी नरेश मालव गुड्डू फारूक विष्णु कांत जी तथा अन्य वीएलई साथी उपस्थित रहे