अलीगढ़
नेत्रदानी सत्य प्रकाश नवमान के परिवार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित
श्रद्धांजलि सभा में परिवारिक सदस्यों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक भेंट किया
देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग द्वारा प्रदत प्रशस्ति पत्र वार्ष्णेय खेल प्रांगण पर आयोजित।इस अवसर डॉ गौड़ ने शहरीविशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में विशाल ज़न समूह को सम्बोधित करते हुए कहा “नवमान परिवार”की समाज पर कितनी गहरी पैठ है। इसका जीता जागता उदाहरण उपस्थित विशाल जन समूह।
डॉ गौड़ ने कहा कि नेत्रदानी स्व o सत्य प्रकाश नवमान जी आज भी अदृश्य रूप से जीवित रहेंगे जिन्हें उनकी आँखें (कौरनिया)ट्रांसप्लांट (लगाई)की गईं। यह तभी सम्भव हुआ जबकि इस सहृदय परिवार द्वारा अपना दुःख दरकिनार कर रूढ़ीवादिता त्याग लीक से हटकर अविलम्ब नेत्रदान का प्रशंसनीय, मानवीय, वंदनीय निर्णय लिया गया। डॉ गौड़ नेकहा कि हम पार्थिव शरीर को प्रज्वलित करने ही तो जाते हैं।
यदि नेत्रदान हो जाय तो हमारा तो कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दो लोगों को ईश्वरी रंगीन दुनियां देखने को जरूर मिल जायेगी। मैं समझता हूँ कि इससे बढ़ा पुण्य कर्म शायद ही कोई और हो। इतना भी निश्चित ही समझें कि दानी को अगले जन्म में अंधापन नहीं मिलेगा। इस परिवार ने इस कदम से समाज में गरिमा को और प्रोत्साहित कर लिया। मैं साधुवाद कहते हुए लोगों का आह्वान करता
हूँ कि सच्ची श्रद्धांजलि यही कि हम सभी आज नेत्रदान हेतु संकल्पित हों। डॉ गौड़ ने अपना मोबाइल नम्बर देते हुआ कहा कि आप केवल मृत्यु सूचना दें। शेष कार्य संस्था करेगी। अनेकों ने नम्बर नोट भी किया। इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक नूतन गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अजय राणा, सूबेदार सिंह राघव, समाज सेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, किरण वार्ष्णेय सहयोगी बने।