अलीगढ़

आलू का भाड़ा 280 रुपए कुंतल (जुट बैग) एवं 310 से 320 रूपये कुंतल शुगर फ्री आलू का तय किया

अलीगढ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा एक आवश्यक बैठक संपन्न

अलीगढ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा एक आवश्यक बैठक जी टी रोड स्थित होटल फारचुन पार्क में अध्यक्ष गिर्राज गोदानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन महामंत्री अतुल अग्रवाल ने किया l
बैठक में आलू मीठा का भाड़ा 280 रुपए कुंतल (जुट बैग) एवं 310 से 320 रूपये कुंतल शुगर फ्री आलू का तय किया गया l
अलीगढ में अन्य जनपदों की तुलना में भाड़ा कम है l ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, शीतग्रह में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक के बारे में ए बी बी कंपनी के आनंद गुप्ता, रोहित, एवं अभिषेक गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी भाड़ा जो तय किया गया है जो लखनऊ में आहूत हुई कोल्डस्टोरेज एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की बैठक में तय किया गया है lअध्यक्ष गिर्राज गोदानी ने सभी शीतग्रह स्वामियों से आग्रह किया कि 14 फरवरी को कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किसानों से शाम 5 बजे होने वाली बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होकर अपना पक्ष रखें lबैठक में शीतग्रह भाड़े पर विस्तृत चर्चा की गयी lगिर्राज गोदानी ने सभी शीतग्रह स्वामियों से अपने अपने शीतग्रह पर सोलर पैनल लगवाने का आग्रह किया जिससे आपके बिजली के खर्चे कम हो सकें lप्रसाशन द्वारा सील किये गए दो शीतग्रह से सबक लेते हुए हमको ऐसी कार्यवाही से बचने सभी उपाय बताये lअध्यक्ष ने प्रसाशन द्वारा की गयी इस कार्यवाही का विरोध किया lकोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तोमर (ब्लॉक प्रमुख खैर ) ने कहा कि अलीगढ में आलू का भाड़ा अन्य जनपदों की तुलना कम रखा गया है l शीतग्रह उद्योग को घाटे से मुनाफे की और लाने के लिए सुझाव के तौर पर कहा कि शीतग्रह स्वामी अपने खर्चो को कम करके नवीन तकनीक से जोड़ना होगा l सोलर एनर्जी से पैसे जी बचत की जा सकती है l सभी शीतग्रह स्वामी आई वन मोटर से आई फोर मोटर में रिप्लेस करने पर 20 प्रतिशत तक बिजली की बचत की जा सकती है l जिससे से किसानों पर अतिरिक्त बोज न डालकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने किसानों की आय दुगनी करने लक्छ रखा गया है उसके लिए सभी शीतग्रह प्रतिबद्ध हैं lइस अवसर पर अशोक माहेश्वरी, गिरवर शर्मा, हमवीर सिंह, शल्यराज सिंह, योगेंद्र बंटी, राजेंद्र प्रसाद, मनीराम शर्मा, लालजी वर्मा, सतीश सिंह, धीरज, राजकुमार जैन,  धर्मेंद्र सिंह, अरुण जैन, नेताजी टप्पल, मनोज शर्मा सी ए, राजीव चौधरी, बलराम चौधरी, संजय दिवाकर, कन्हैया लाल अग्रवाल, अकरम, चौधरी हरेंद्र सिंह, गौरी शंकर, दिनेश वर्मा, डॉ राघवेंद्र सिंह, राकेश अग्रवाल, मुकेश तोमर, अरविंद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल,कासगंज से अरुण माहेश्वरी, सुबोध मित्तल, बुलंदशहर से बृजमोहन, एटा से मयंक अग्रवाल, सासनी से विश्वजीत, चमनआदि उपस्थित थे l

 

बैठक के दौरान ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, शीतग्रह में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक के बारे में ए बी बी कंपनी के आनंद गुप्ता, रोहित, एवं अभिषेक गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी lअभिषेक गुप्ता ने बताया कि ACQ80 सोलर पंप ड्राइव दीर्घकालिक जीवन के लिए स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग है l अब सौर ऊर्जा का उपयोग विद्युत एसी इंडक्शन और PMSM पंप, कंप्रेसर, कूलिंग फैन और वास्तव में किसी भी मोटर अनुप्रयोग में किया जा सकता है। ACQ80 ड्राइव विश्वसनीय, मज़बूत और सुगठित है जो प्रकृति का संरक्षण करते हुए क्षमता और उत्पादकता को अधिकतम करते हैं।सभी-संगत ACQ80 सौर पंप ड्राइव आपके पंप और मोटर आवश्यकताओं के लिए सौर ऊर्जा जो प्राकृतिक रूप से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, उसका उपयोग आपके एप्लिकेशन के उत्पादन को बढ़ाता है। सुबह से शाम तक, ड्राइव बिना विद्युतीय ऊर्जा लागत के, आसान और सुरक्षित रूप से संचालित होती है, जिससे CO₂ उत्सर्जन न्यूनतम रहता है।श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ MPPT फंक्शन ACQ80 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मैक्सिमम पावर प्वाइंट ट्रैकिंग (MPPT) फंक्शन के साथ आता है, यह सुनिश्चित करता है कि सौर ऊर्जा का पूर्ण उपयोग हो और अधिकतम संभव सौर ऊर्जा उत्पादन, उपयोगी मोटर को मिले।और AC ग्रिड का एक साथ समर्थन करने में सक्षम है, ऑटो चेंजओवर फंक्शन के साथ किसी भी समय अनुप्रयोग के 100% उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम है। यह विशेषता सौर उपलब्धता के बावजूद सिस्टम का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित करता है।वस्तुतः किसी भी मोटर से जुड़ जाता है ACQ80 किसी भी AC इंडक्शन और PMSM मोटर्स को चला सकता है, जो वेरिएबल टॉर्क। कॉन्स्टेंट टॉर्क दोनों अनुप्रयोगों जैसे सरफेस, सबमर्सिबल पंप, कंप्रेसर, पंखे, ब्लोअर, मिक्सर और ग्राइंडर आदि को चला सकता है।
इस अवसर पर ए बी बी की लीड मैनेजर मंजू सैनी ने बुके भेंट करके अध्यक्ष गिर्राज गोदानी का स्वागत किया l
उपयोगकर्ता के अनुकूल ACQ80 क्लाउड डिटेक्शन, 5 पंप सफाई,एडाप्टिव प्रोग्रामिंग आदि जैसी सुविधाओं से पहले से सुसज्ज किया गया है। इसके अलावा श्रेणी में न्यूनतम मानकीकरण (पैरामीटर) सेटिंग्स की आवश्यकता होती है और यह ओवरलोड, ओवरवॉल्टेज, ड्राई-रन प्रोटेक्शन, आउटपुट फेज हानि, अंडरवोल्टेज, शॉर्ट सर्किट जैसी मोटर सुरक्षा आदि से भी सुसज्जित है। आप अंतर्निहित मोडबस आरटीयू के माध्यम से कहीं से भी ड्राइव और पैरामीटर की निगरानी और विन्यास कर सकते हैं।
पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा का उपयोग करके ACQ80 सौर ड्राइव बिना किसी CO₂ उत्सर्जन के पर्यावरण के के अनुकूल संचालन प्रदान करते हैं। पंप – पंप मोटर रको सोलर पर चलाने से दिन के दौरान उत्सर्जन मुक्त और अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित होता है। रात के समय और बादल वाले दिनो के संचालन के लिए, उत्पादकता को अधिकतम करने के लिए ड्राइव को सौर DC स्रोत के साथ AC पावर स्रोत से जोड़ा जा सकता है।दूरस्थ निगरानीविश्वसनीय संचालन मोड ACQ80 के साथ मोटरिंग से सौर संपत्ति का जीवन बढ़ जाता है। इसके कई शुरुआती तरीके है जैसे, ऑटो-स्टार्ट, मैनुअल, समय- आधारित संचालन, जल स्तर नियंत्रण आदि, उत्पादकता को प्रभावित किए बिना मानवीय हस्तक्षेप को कम करते हैं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!