Uncategorized

श्री वार्ष्णेय क्लब महानगर अलीगढ़ का 15 सजातीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आज मधुबन गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ

शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा ,पूर्व महापौर श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय,महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एलआईसी , क्लब के अध्यक्ष देव कुमार आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल कर किया

श्री वार्ष्णेय क्लब महानगर अलीगढ़ का 15 सजातीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आज मधुबन गेस्ट हाउस में आयोजित हुआकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा ,पूर्व महापौर श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय,महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एलआईसी , क्लब के अध्यक्ष देव कुमार आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल कर किया।


वार्ष्णेय क्लब के महामंत्री रतन देव वार्ष्णेय ने बताया की सम्मान समारोह में समाज के 130 बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार वर्ष 2024 में हुई परीक्षा के आधार पर अंक प्राप्त करने मैडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया।महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश एलआईसी ने वार्ष्णेय क्लब की सराहना करते हुए कहा की 15 साल से लगातार समाज के बच्चों का उत्साह वर्धन करते करते हुए सम्मान करना अपने आप में एक कठिन कार्य है ,आज 15 वर्ष पूर्व सम्मानित किए गए छात्र कहीं ना कहीं समाज का अपने माता-पिता का अपने शहर का नाम रोशन कर रहे होंगे ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय ने कहा कि यह होनहार बच्चे समाज की पहचान बनाने का कार्य करते हैं और ऐसे सम्मान से बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है कि हम क्यों नहीं श्रेष्ठ हो सकते ।
कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति पर आधारित लोकगीत पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सभागार में उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में क्लास 6 7, 8 ,10th एवं 12th के हिंदी ,अंग्रेजी दोनों माध्यम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रभात वार्ष्णेय रजनीश के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में कवि शंकर वार्ष्णेय, सी ए गौरव वार्ष्णेय, अमित गुप्ता छोटू, मनोज गुप्ता बैटरी, मनोज mrp, अतुल गुप्ता, प्रमोद जलाली, नीतेश वार्ष्णेय, रविशंकर LIC, युगल वार्ष्णेय सहित अनेक लोग शामिल रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!