मनोरंजन

कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है

फिल्म 22 मार्च को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से हर रोज अच्छी कमाई कर रही है.

कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 22 मार्च को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से हर रोज अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि वर्किंग डेज पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की स्पीड बॉक्स ऑफिस पर घटती नजर आई है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इसने 11 करोड़ से ज्यादा नोट बटोर लिए हैं.सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने 1.5 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और इसने 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. तीसरे दिन ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने 2.8 करोड़ कमाए तो चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 2.6 करोड़ रहा. वहीं पांचवें दिन फिल्म की कमाई में कमी आई और इसने महज 1.50 करोड़ रुपए कमाए.

फिल्म ने निकाला आधा से ज्यादा बजट
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपना आधे से ज्यादा बजट निकाल लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का बजट 20 करोड़ रुपए है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 11.15 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.मडगांव एक्सप्रेस’ एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसके जरिए एक्टर कुणाल खेमू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में दिव्येंदू, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और प्रतीक गांधी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तीन दोस्तों की कहानी है. डोडो, पिंकू और आयुष बचपन के दोस्त हैं और वे गोवा टूर पर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें काफी चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है और कहानी में नया मोड़ आता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!