अलीगढ़

डीएम की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की प्रथम बैठक संपन्न  

वर्ष 2025 अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित ,डीएम ने समितियों की संख्या बढ़ाकर उत्पादन को बढ़ाने के दिए निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारियता कृष्ण कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की डीसीडीसी समिति का गठन किया गया है।जिलाधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र के सहकारिता आन्दोलन को जन-जन तक पहुॅचाने एवं इससे अधिकाधिक लोगों को लाभान्ति करने के लिए समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि अपनी समितियों की संख्या बढ़ाने के लिए बंद पड़ी समितियों को पुनः संचालित कराया जाए और नई समितियों का गठन कर उत्पादन को बढ़ाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नई समितियों के गठन के लिए कार्ययोजना बनाकर आमजन को लाभान्वित कराया जाए।बैठक में एआर कॉपरेटिव ने बताया कि जिले में वर्तमान में 117 समितियां संचालित हैं जबकि 04 नई समितियों का गठन किया जा रहा है। इसके साथ ही दुग्ध विभाग द्वारा 10, मत्स्य विभाग द्वारा 03 नई समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कृषि एवं पशुपालन विभाग की कोई समिति नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कृषि एवं पशुपालन को भी समिति गठन के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने बताया कि जिले में वर्तमान में 09 समितियां संचालित हैं जिनके माध्यम से लगभग 08 हजार टन का उत्पादन होता है जिलाधिकारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पहुॅचाने के निर्देश दिए।बैठक में जिला दुग्ध अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह,डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, जिला सहकारी बैंक से सुनील कुमार समेत अन्य समिति सदस्य व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!