दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 12 जनवरी के दिन रिलीज होगी.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के पैरेंट्स को इस बारे में फोन पर सूचना दी जाएगी.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 की पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 12 जनवरी 2024 के दिन रिलीज होगी. वे पैरेंट्स जिन्होंने अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे स्कूल के नोटिस बोर्ड से लेकर वेबसाइट तक पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि उनके बच्चे का सेलेक्शन हुआ है या नहीं. इसके साथ ही इस बार पैरेंट्स को उनके बच्चे के सेलेक्शन होने की सूचना फोन पर भी दी जाएगी. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है. कल पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी रिलीज की जाएगी.
सभी डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2024 के लिए जिन पैरेंट्स ने आवेदन किया है उन्हें सूचित किया गया है कि एडमिशन के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें. इससे एडमिशन के प्रोसेस में देरी नहीं होगी. अभी स्कूल जो पैरामीटर हैं उनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया में जुटे हैं. कल पैरेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा.
कैसे-कैसे मिलेगी सूचना
इस बार नर्सरी एडमिशन में बच्चे के चयन की सूचना पैरेंट्स को फोन, एसएमएस यानी मैसेज और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी के पास तक सूचना नहीं पहुंचे तो वह स्कूल के नोटिस बोर्ड पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकता है. इसके साथ ही डीओई दिल्ली की वेबसाइट पर भी इसे चेक किया ज सकता है. इसके लिए आपने जिस स्कूल में आवेदन किया है, उसकी वेबसाइट चेक करनी होगी.
पहले करें सीट पक्की
मेरिट सूची में नाम आते ही पैरेंट्स सबसे पहले अपने बच्चे की सीट पक्की करें. इसके लिए जो औपचारिकताए हैं उन्हें पूरा करें और स्कूल को सूचना दें कि आप अपने बच्चे का एडमिशन करा रहे हैं. अगर कहीं और भी आवेदन किया है और इंतजार करना चाह रहे हैं तो भी स्कूल में जानकारी जरूर दे दें.