जिला ग्राम्य विकास संस्थान में सोशल ऑडिट ठीम के सदस्यों का पांच दिवसीय द्वितीय सत्र का हुआ शुभारम्भ
अलीगढ़ 12 जून 2024 (सू0वि0): जिला ग्राम्य विकास संस्थान धनीपुर में बुधवार को सोशल ऑडिट ठीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एन0एस0ए0पी0 ऑडिट विषयक द्वितीय पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण सत्र का आरम्म हुआ। प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारम्भ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 प्रियंका शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।डा0 प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सोशल ऑडिट टीम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण को पांच दिवसीय कर दिया गया है।
जिसमें एन0एस0ए0पी० (नेशनल सोशल असिस््टेन्स प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न विषयों जैसे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेन्शन, दिव्यांग पेन््शन का ऑडिट भी सोशल ऑडिटर्स द्वारा किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण सत्र में व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल, टीम प्रबन्धन, सामुदायिक गतिशीलता, लेखा-परीक्षा नियम 204 के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सोशल ऑडिट टीम के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित सदस्यों के एनएएस0ए0०पी0 ऑडिट विषयक पांच दिवसीय जनपदस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड-इगलाम, गौण्डा, गंगीरी एवं धनीपुर की ऑडिट टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र का समापन 16 जून को किया जाएगा।