सड़क किनारे खड़ी थीं छात्राएं, अचानक से माैत बनकर आया ट्रैक्टर; कबड्डी खिलाड़ी ने माैके पर तोड़ा दम
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को रौंद दिया। एक की माैत हो गई। दो घायल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

कासगंज के सोरोंजी मार्ग पर बृहस्पतिवार को दोहपर के समय तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे अपनी स्कूटी के साथ खड़ी तीन छात्राओं को रौंद दिया। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छात्राओं को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ये छात्राएं जिला स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जा रहीं थीं। ट्रैक्टर छात्राओं को रौंदते हुए खड्ड में जा गिरा। चालक फरार हो गया जानकारी के मुताबिक सोरोंजी रोड पर कमला हॉस्पिटल के समीप खिलाड़ी छात्रा शिवानी अपनी सहेली छात्रा इशरत निवासी भिटौना एवं छाया निवासी नगला भट्ट के साथ खड़ी थी। करीब 12:30 बजे कासगंज की ओर से सोरोंजी को तेज गति से जाते ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ। दुघर्टना होते ही चीकपुकार मच गई। तमाम राहगीर व आस पास खड़े लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।दुर्घटना की शिकार हुईं छात्राओं में शिवानी, इशरत व छाया को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि छाया और इशरत का जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया। दुर्घटना की सूचना पर परिवार के लोग व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और चीत्कार मचने लगा।बताया गया कि शिवानी केएपीजी कॉलेजी की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इशरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है जबकि छाया बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। घटना की सूचना पर एसडीएम संजीव कुमार सिंह, सीओ आंचल चौहान, कोतवाली इंस्पेक्टर लोकेश भाटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्रा के परिजनों को ढांढस बंधाया व घायल छात्राओं को उचित इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिए। घायल छात्रा छाया को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गयाभाई बहनों में सबसे बड़ी थी शिवानीकासगंज। हादसे में मौत का शिकार हुई छात्रा शिवानी अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके दो भाई अजय (16) और विजय (10) और बहन सोनाक्षी (8) है। मां भूदेवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि शिवानी काफी होनहार थी। परिवार में सभी का ख्याल रखती थी।
मंडल स्तर पर खेल चुकी है कबड्डी छात्रा शिवानी कबड्डी की होनहार खिलाड़ी थी। कबड्डी के खेल में उसे महारथ हासिल थी। वह ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं मंडल स्तरीय प्रतियोगितओं में कई बार खेल चुकी थी। मंडल स्तरीय टीम में भी उसकी टीम विजेता बनी। बृहस्पतिवार को सोरोंजी स्टेडियम में भी वह कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी