शासन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओंं की एनसीसी कैडेटस बनने का रास्ता साफ हो गया
जिले के दो माध्यमिक एवं तीन डिग्री कॉलेज इस योजना से जुड़े हैं। इन विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स हैं

कासगंज। शासन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओंं की एनसीसी कैडेटस बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन से योजना को हरी झंंडी मिलने के बाद विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनसीसी कैडेट्स बनने के बाद सेना व सुरक्षाबल की राह आसान हो जाएगी।कासगंज जिला एनसीसी यूपी-9 हाथरस बटालियन से जुड़ा है। अभी तक इस योजना को माध्यमिक और डिग्री कॉलेज में ही लागू किया गया था। जिले के दो माध्यमिक एवं तीन डिग्री कॉलेज इस योजना से जुड़े हैं। इन विद्यालयों के 400 छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स हैं। शासन ने इस योजना के विस्तार को मंजूरी दी है।इससे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस योजना से जुड़ सकेंगी। जिले में आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में आठ सौ छात्राएं वर्तमान में शिक्षारत हैं। इन स्कूलों के उच्चीकरण की प्रक्रिया चल रही है। विद्यालयों के उच्चीकृत होते ही इन विद्यालयों की छात्राएं भी एनसीसी से जुड़ जाएंगी। एनसीसी का प्रमाणपत्र छात्राओं को सेना, पुलिस या अन्य सुरक्षाबल में नौकरी में फायदा पहुंचाएगा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में एनसीसी को मंजूरी दी गई है। स्कूलों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। – अमित कुमार, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा।