राया मथुरा

ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के सोमवार को दर्शन करने आईं दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई

दर्शन करने जाते वक्त एक महिला श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़ीं तो दूसरी महिला को गेट संख्या-4 पर चक्कर आ गए।

ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के सोमवार को दर्शन करने आईं दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। दर्शन करने जाते वक्त एक महिला श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़ीं तो दूसरी महिला को गेट संख्या-4 पर चक्कर आ गए। दोनों महिलाओं का मंदिर में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। इनमें से एक महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।नववर्ष पहले पहले ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराध्य के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पुलिस श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और आए दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रहीं घटनाओं को रोकने में नाकाम है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बांकेबिहारी के दर्शन को ललितपुर के खजरा बरखिरिया निवासी नर्मदा (54) पत्नी जानकी स्नेह बिहारी मंदिर के सामने बेहोश होकर गिर पड़ीं। मंदिर के सुरक्षा कर्मी महिला को लेकर बांकेबिहारी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास पहुंचे। यहां डाॅक्टर धारा ने ब्लड प्रेशर चेक करने के साथ ही प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।नर्मदा ने बताया कि वह पांच दिन पहले गांव से वृंदावन दर्शन करने आईं थीं और वह स्नेह बिहारी मंदिर के सामने भीख मांग कर जीवन यापन कर रही थीं। इसके बाद दोपहर एक बजे बांकेबिहारी मंदिर के गेट संख्या चार पर छत्तीसगढ़ से परिवार के साथ आईं सारिका (43) पत्नी लोकचंद को भीड़ के दबाव के बीच अचानक चक्कर आने के साथ घबराहट एवं बेचैनी होने लगी। महिला को वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी स्वास्थ्य टीम के पास लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर वह अपने घर के लिए चली गईं। बांकेबिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टर धारा ने बताया कि महिला नर्मदा का बीपी बढ़ा था, जबकि दूसरी महिला सारिका मोरा का बीपी सामान्य से कम हो गया था। दोनों का उपचार किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के डाॅ. शशि रंजन ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर से एक महिला श्रद्धालु उपचार के लिए आई थी। उपचार मिलने के बाद सामान्य स्थिति होने पर वह चली गईं।

JNS News 24
error: Content is protected !!