भजनों पर भाव विभोर हो परिक्रमार्थी लगा रहे बाबा के जयकारे
बसंत पंचमी पर हुआ तीन दिवसीय साई परिक्रमा महोत्सव शुरू

अलीगढ़। उत्तर भारत के मिनी शिरडी धाम के नाम से मशहूर सिद्धपीठ मंदिर श्री साई नवदुर्गा मंदिर पर 20 वें तीन दिवसीय साई परिक्रमा महोत्सव का 01 फरवरी शनिवार को शुरुआत हो गई।प्रातः बेला में साई परिक्रमा महोत्सव के पहले दिन गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद बाबा के 108 नामावली का विधि विधान पूर्वक पाठ के अलावा सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थना आचार्यों द्वारा ईश्वर से की गई।उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि भक्तों की मनों कामना पूर्ण करने बाली यह परिक्रमा बसंत पंचमी के अवसर पर भव्यता पूर्वक आयोजित की जा रही है।प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि भव्य फूल बंगले से सजे और भजनों से गुंजायमान मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में आ रहे सभी महिला पुरुष भक्तों और बच्चों की सुविधा, मेडिकल कैंप, चाय कैंप आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परिक्रमा निरंतर तीन फरवरी मध्य रात्रि तक आयोजित होगी। साई परिक्रमा के प्रथम दिन व्यवस्थाओं में मंदिर समिति के राजकुमार गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल,राजा राजानी,रवि प्रकाश अग्रवाल,विष्णु कुमार बंटी, गिरीश गोविल,हरे कृष्ण मुरारी ,ललित प्रकाश अग्रवालआदि जुटे रहे।