अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में आरक्षण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है।
एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण देने की मांग करते हुए 26 नवंबर को हिंदू छात्रों ने एएमयू सर्किल के लिए कूच किया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में आरक्षण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। एससी-एसटी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण देने की मांग करते हुए 26 नवंबर को हिंदू छात्रों ने एएमयू सर्किल के लिए कूच किया। इस दौरान पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ गए। पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। एएमयू सर्किल पर पहुंचकर इन्होंने दो घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 26 नवंबर सुबह एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएस कॉलेज, एसवी कॉलेज, जिले के विभिन्न गांवों से छात्र और युवा तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क में एकत्र हुए। यहां से करीब 500 छात्रों ने जुलूस के रूप में यूनिवर्सिटी सर्किल की तरफ कूच शुरू किया तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये पुलिस को पीछे हटा पैदल मार्च करते आगे बढ़ते गए। रास्ते में भी पुलिस ने इनका ज्ञापन लेकर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन यह सर्किल पर पहुंचकर प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। ये लोग हिंदू आरक्षण लेकर रहेंगे, लेकर रहेंगे, हिंदू आरक्षण का उदय होगा.. जैसे नारे लगा रहे थे। सर्किल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस प्रदर्शन पर एएमयू प्रशासन भी नजर बनाए रहा अखिल भारत हिंदू महासभा ने यूनिवर्सिटी में आरक्षण की मांग की मुहिम का समर्थन किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पांडेय व हिंदू महासभा की राष्ट्रीय शिक्षा महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती पुरी ने आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप की जमीन पर बना हुआ है। यह केंद्र के बजट से संचालित है। एससी-एसटी व ओबीसी विद्यार्थियों को आरक्षण मिलना चाहिए। संविधान दिवस पर एक विश्वविद्यालय में संविधान की अवहेलना होना निश्चित रूप से बहुत ही शर्मनाक है।एएमयू हिंदू छात्र आरक्षण मोर्चा की ओर से मंगलवार को डीएस कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कौशल दिवाकर व जितेंद्र बघेल ने कहा कि हिंदू छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिलकर यूनिवर्सिटी को मिलने वाले अनुदान को रोकने का अनुरोध करेगा। उन्होंने कहा कि एएमयू में एससी-एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों का आरक्षण न मिलना दुर्भाग्य की बात है। मोर्चा के सौरभ चौधरी, पंकज दिवाकर, दीपक शर्मा आजाद, लोकेश नागर आदि मौजूद रहे।करीब दो घंटे तक प्रदर्शन चला। छात्र नेता अमित गोस्वामी, बल्देव चौधरी सीटू ने कहा कि अब देश का विभाजन नहीं होने देंगे। हर परिस्थिति में आरक्षण लेकर रहेंगे। छात्र नेता अर्जुन सिंह भोलू, जय यादव ने कहा कि एएमयू में 1906 से जारी मुस्लिम लीग का एजेंडा नहीं चलने दिया जाएगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर का संविधान भी एएमयू में लागू नहीं है।