कासगंज

कासगंज में बाजार वैलेंटाइन डे को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुका

बाजार में टेडी बियर, लव पेयर, फोटो फ्रेम, सॉफ्ट टॉयज और बधाई कार्ड उपलब्ध हैं। गिफ्ट आइटम में चॉकलेट की भी काफी मांग

कासगंज में बाजार वैलेंटाइन डे को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। बाजार में टेडी बियर, लव पेयर, फोटो फ्रेम, सॉफ्ट टॉयज और बधाई कार्ड उपलब्ध हैं। गिफ्ट आइटम में चॉकलेट की भी काफी मांग है। गिफ्ट विक्रेता विनय अग्रवाल ने बताया कि ₹500 से ₹2000 तक के गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं।रोज डे के साथ शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई। भले ही कुछ लोग इसे पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव मानकर विरोध करते हों, लेकिन युवा पूरे जोश और उत्साह के साथ इसे मनाने का मन बना चुके हैं। बता दें कि इस दिवस को आधुनिकता और स्टेटस से जोड़कर अलग-अलग तरीकों से मनाने का प्रचलन चला आ रहा है। यह पर्व वर्षों से सफल और असफल प्रेमियों के मन-मस्तिष्क पर छाया रहा है, जिससे लोग खट्टे-मीठे अनुभव लेकर आगे की प्रेरणा भी लेते हैं।स्कूल और कॉलेज खुले रहने के कारण मित्रता को मजबूत करने के लिए रोज डे पर औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस मौके पर फूल विक्रेताओं की भी अच्छी बिक्री हुई। फूल विक्रेता दिनेश सैनी के अनुसार, शाम चार बजे तक उन्होंने ढाई सौ से अधिक गुलाब के फूल बेचे, जबकि गिफ्ट की दुकानों से भी आकर्षक लुक वाले फूल बिकते नजर आए वैलेंटाइन वीक के पहले दिन दोस्ती की शुरुआत के लिए दोस्तों को पीला गुलाब देकर अपनी भावनाएं प्रकट की गईं, जबकि प्यार के इजहार के लिए लाल गुलाब का तोहफा युवाओं ने अपने प्रियजनों को दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!