नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक को लेकर अभी मामला शांत ही हुआ था कि अब पेपर सोल्व करवाने के नाम पर रुपयों की ठगी करने का वाकया सामने आया
परीक्षा में बैठने वाले 6 उम्मीदवारों से उनके पेपर हल करने के बदले में 10-10 लाख रुपये में डील की थी
नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक को लेकर अभी मामला शांत ही हुआ था कि अब पेपर सोल्व करवाने के नाम पर रुपयों की ठगी करने का वाकया सामने आया है. गुजरात के गोधरा में NEET UG परीक्षा के दौरान कदाचार का मामला सामने आया है. जिसमें एक शिक्षक और दो अन्य लोगों ने परीक्षा में बैठने वाले 6 उम्मीदवारों से उनके पेपर हल करने के बदले में 10-10 लाख रुपये में डील की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में एक स्कूल शिक्षक और दो अन्य के खिलाफ NEET-UG परीक्षा में बैठने वाले छह उम्मीदवारों को 10 लाख रुपये में उनके पेपर हल करने का वादा करके मदद करने की कोशिश में कथित संलिप्तता के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. FIR के अनुसार रैकेट का खुलासा तब हुआ जब जिला कलेक्टर को सूचना मिली कि कुछ लोग कदाचार में शामिल थे.गुजरात के परीक्षा केंद्र में भौतिकी अध्यापक तुषार भट्ट और दो अन्य पर 7 लाख की रकम मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरिफ़ वोरा ने उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में शामिल कराने के लिए एडवांस के तौर पर यह रकम दी थी. तीनों पर विश्वासघात धोखाधड़ी और साजिश का मामला दर्ज है जांच जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ एनईईटी-यूजी अभ्यर्थियों और आरोपियों के बीच एक सौदा हुआ था.अभ्यर्थियों को उन प्रश्नों को खाली छोड़ने के लिए कहा गया था जिनके उत्तर वे नहीं जानते थे. प्रत्येक अभ्यर्थी को उनके प्रश्न पत्र हल करने के लिए 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. NEET (UG) उन छात्रों के लिए आयोजित होती है जिन्हें देश के सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक मेडिकल, डेंटल और आयुष पाठ्यक्रम करने के इच्छुक हैं.
मोबाइल में मिली लिस्ट गुजरात के गोधरा शहर में नीट परीक्षा में धांधली का खुलासा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) के मुताबिक भट्ट नाम का एक शख्स जय जालाराम स्कूल में पढ़ाता था और उसे शहर में नीट परीक्षा के उपकेंद्र अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों की टीम ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक भट्ट से पूछताछ की. उनके मोबाइल पर 16 छात्रों की सूची पाई गई, जो सह-आरोपी ने व्हाट्सएप पर भेजी थी. उनके मोबाइल, नकदी और कार को जब्त कर लिया गया है.