अलीगढ़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की बैठक संपन्न  

31 दिसंबर तक फैमिली आईडी का कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन आहरण पर रोक लगाने के दिए निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली विकास योजनाओं के सबंध में माह नवंबर की रैंकिंग के आधार पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद को समय से मिले। सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर निवास करते हुए समय से कार्यालय उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व विभागीय अधिकारियों का हैडीएम ने फैमिली आईडी ई श्रेणी में होने एवं कार्य की शिथिल प्रगति पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से आरंभ हुए ग्राम पंचायतवार कैम्प में 31 दिसंबर तक फैमली आईडी के लिए डाटा एकत्र करना है, कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण कर फैमिली आईडी के कार्य में तेजी लाई जाए। डीएम ने ग्रामों में लग रहे किसानों के रजिस्ट्रीकरण शिविर के दौरान भी फैमिली आईडी बनाए जाने के साथ ही सभी पंचायत सेक्रेटरी को नियमित रूप से उपस्थित रहकर कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में ई श्रेणी आने पर श्रम विभाग को कार्य सुधार के निर्देश दिए बैठक में कुल 75 परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

डीएम ने ”ए प्लस” पाने वाले अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए अन्य ग्रेडिंग वाले अधिकारियों के प्रति नाराज़गी प्रकट कर कार्य सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने सीवीओ समेत सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निगम को निर्देशित किया कि शीतलहरी एवं ठण्ड से बचाव के लिए गौशालाओं में सुमुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सत्यापन के लिए लंबित आवेदन पत्रों की सूची एसडीएम को देने के निर्देश दिए ताकि सत्यापन संभव हो सके। समाज कल्याण अधिकारी को लाभार्थीपरक योजनाओं के सफल संचालन के लिए शिविर लगाने के निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। हर घर नल- हर घर जल योजना में सड़क पुनरोद्धार कार्य समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग के करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए गए बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्य, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह समेत विकास विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!