दूल्हे के मौसा से रुपयों भरा बैग छीनकर भाग गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
बैग में 1. 70 लाख रुपये, डायरी व कागजात रखे हुए थे
कस्बे में बरात चढ़त के दौरान बारिश से बचने के लिए एक दुकान पर खड़े दूल्हे के मौसा से दो बदमाश पौने दो लाख रुपयों भरा बैग छीनकर भाग गए। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाश अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गए।पीड़ित ने थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि हो गई, तो चोरी को छिनैती में तरमीम कर लिया गया।हरियाणा के पलवल निवासी नरेश पुत्र निदालाल ने बताया कि उनके साढ़ू कुलवीर सैनी निवासी गढखेडा थाना छायंसा बल्लभगढ हरियाणा में रहते हैं। वे हरियाणा पुलिस में हवलदार हैं। 3 दिसंबर को वह साढ़ू के बेटे दीपक की बरात में शामिल होने कस्बे के श्रीदाऊधाम गेस्ट हाउस आए थे। शादी में रुपयों के रुपयों के लेन-देन का जिम्मा उनके पास था। इसलिए एक बैग में 1. 70 लाख रुपये, डायरी व कागजात रखे हुए थेरात लगभग 11 बजे करीब बरात हनुमानगढ़ी रोड़ स्थित रामलीला मैदान से चढ़कर गेस्ट हाउस के पास तक आ गई। इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू होने पर वह अपने दो रिश्तेदारों संग थोड़ा आगे आकर बालाजी रेडीमेड गारमेंट की दुकान के टीन शेड में खड़े हो गए। तभी एक युवक चुपके से उनके पास आया और हाथों में लगा रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकला। जब तक नरेश कुछ समझ पाते लुटेरा आगे बाइक स्टार्ट कर खड़े साथी संग अलीगढ़ की ओर भाग गया। इस दौरान कुछ लोग पैदल बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बारिश और अंधेरे में कुछ हाथ नहीं लगा। उसी समय पीड़ित ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।शादी में रुपयों के रुपयों के लेन-देन का जिम्मा मौसा के पास था। इसलिए एक बैग में 1. 70 लाख रुपये, डायरी व कागजात रखे हुए थे। रात लगभग 11 बजे करीब बरात हनुमानगढ़ी रोड़ स्थित रामलीला मैदान से चढ़कर गेस्ट हाउस के पास तक आ गई। तभी एक युवक चुपके से उनके पास आया और हाथों में लगा रुपयों भरा बैग छीनकर भाग निकला।
दूल्हे के पिता ने उच्च अधिकारियों को घटना बताई। रात में ही सीओ अतरौली मो. मोहसिन खान भी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल शुरू कर रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 4 दिसंबर सुबह पीड़ित के कहने पर पुलिस ने घटना स्थल वाली दुकान के सीसीटीवी की जांच की, इसके बाद छिनैती की पुष्टि होने पर चोरी को छिनैती में तरमीम कर लिया गया है। एसओ रवि चंद्रवाल का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर लूट की धाराएं बढ़ा दी गईं हैं।