धार्मिक
देवघर. सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में नाग पंचमी का भी त्योहार मनाया जाता है.
इस साल नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 29 जुलाई को है

देवघर. सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में नाग पंचमी का भी त्योहार मनाया जाता है. नाग पंचमी का दिन सर्प या फिर भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना की जाती है. इससे जीवन मे आने वाले सभी प्रकार की समस्या समाप्त हो जाती है. वहीं कई जातक ऐसे होते हैं जिसकी कुंडली में कालसर्प होता है वैसे जातक को काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग पंचमी का दिन सबसे उत्तम होता है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य सह तीर्थ पुरोहित से जानते हैं कि जिसकी कुंडली में कालसर्प दोष है वैसे जातक को क्या कुछ खास उपाय करना चाहिए?देवघर बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित सह ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक 16 तिथि है. हर तिथि का कोई ना कोई स्वामी है वहीं 16 तिथि में पंचमी तिथि के स्वामी नाग है. इस साल नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 29 जुलाई को है. अगर किसी जातक के कुंडली मे कालसर्प दोष है उस जातक को नाग पंचमी के दिन अवश्य कुछ ना कुछ उपाय करना चाहिए. इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.किसी कुंडली में अगर राहु और केतु दोनों क्रूर ग्रह के बीच सभी राशि फंस जाता है. तो कुंडली में कालसर्प दोष लग जाता है. कुंडली में कालसर्प दोष लग जाने से जीवन में कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लगती है. विवाह और संतान संबंधित समस्या उत्पन्न होने लगती है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है. शारीरिक और मानसिक कष्ट होने लगता है.कालसर्प दोष से बचने के लिए नाग पंचमी के दिन बेहद शुभ और उत्तम होता है. नाग पंचमी के दिन अगर सर्प या किसी शिव मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा आराधना करने के साथ. 2 जोड़ा चांदी का नाग नागिन जोड़ा बनाकर एक भगवान शिव के मंदिर मे अर्पण कर दें और एक जोड़ा बहते नदी के जल मे प्रवाहित कर दे. कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाएगी.