धार्मिक

सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है. इस विशेष माह को भोलेनाथ का प्रिय माह कहा जाता है

सावन का महीना हिंदू नववर्ष कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना होता है.

सावन का महीना भोलेनाथ (Bholenaath) को समर्पित है. इस विशेष माह को भोलेनाथ का प्रिय माह कहा जाता है. सावन का महीना (Sawan 2024 Month) हिंदू नववर्ष कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना होता है.  इस माह में शिव (Shiva) और शक्ति (Shakti) की आराधना की जाती है.सावन माह का इंतजार शिव भक्तों को पूरे साल रहता है. जानते हैं साल 2024 में किस दिन से शुरु होगा सावन का माह और कब पड़ेगा सावन का पहला सोमवार (Sawan Somwar 2024).साल 2024 में सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. आषाढ़ माह (Ashadha Month 2024) की पूर्णिमा (Purnima) 21 जुलाई , 2024 को है, आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि के अगले दिन से श्रावण मास शुरु हो जाएगा. यानि सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई, 2024 सोमवार से हो रही है.सावन माह में सोमवार के दिन का बहुत महत्व होता है. संयोग से साल 2024 में सावन का पहला सोमवार और सावन की शुरुआत दोनों ही सोवमार यानि भोलेनाथ के प्रिय दिन से हो रही है.

साल 2024 में सावन माह में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे. देखें सावन के सोमवार की संपूर्ण लिस्ट

  • प्रथम सोमवार (First Somwar)- 22 जुलाई, 2024
  • द्वितीय सोमवार (Second Somwar)- 29 जुलाई, 2024
  • तृतीय सोमवार (Third Somwar)- 05 अगस्त, 2024
  • चतुर्थ सोमवार (Fourth Somwar)- 12 अगस्त, 2024
  • पंचम सोमवार (Fifth Somwar)- 19 अगस्त, 2024

सावन के पांचवें और आखिरी सोमवार के व्रत के साथ श्रावण माह समाप्त हो जाएगा.हिंदू धर्म में सावन (Sawan) के सोमवार व्रत (Somwar Vrat) रखने की बहुत महिमा बताई गई है. इस विशेष माह में स्त्री और पुरुष दोनों ही व्रत कर सकते हैं. जल्दी शादी की कामना के लिए सावन के सोमवार के व्रत जरुर रखें. सावन के व्रत रखने से भोलेनाथ (Bholenaath) की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही घर परिवार में सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.सावन के दौरान महादेव सृष्टि का पालन करते हैं. क्योंकि इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इसीलिए भोलेनाथ अपने भक्तों के दुख-दर्द दूर करते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!