नाले के कटान के कारण दुकान में भरे पानी को देखने पहुँचे नगर आयुक्त-युद्ध स्तर पर दुकान के बेसमेन्ट से नगर निगम करा रहा जलनिकासी
2 सीवर जेटिंग मशीन सहित 40 नाला गैंग कर्मचारियों की टीम हुई मुस्तैद

2 सीवर जेटिंग मशीन सहित 40 नाला गैंग कर्मचारियों की टीम हुई मुस्तैदसोशल मीडिया पर प्रसारित बन्ना देवी निकट नुमाइश ग्राउंड के सामने नाले के कटान के कारण नाले के पानी का दुकान के बेसमेंट में भरने का वीडियो प्रसारित हो रहा था। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी के साथ मौके पर जाकर जायज़ा लिया।नगर आयुक्त ने बताया उक्त घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है नगर निगम द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लिया गया है। मौके पर नगर निगम की 2 सीवर जेटिंग मशीनों को लगाकर दुकान के अंदर से पानी निकालने का काम किया जा रहा है और अधिकतर पानी निकल भी गया है साथ ही साथ नाला गैंग की 40 कर्मचारियों की टीम को लगाकर इस नाले की ताली झाड़ सफाई कराई जा रही है।



