अलीगढ़

नगर निगम ने गृहकर व्यवस्था को किया और सुदृढ़, समय पर बिल वितरण व वसूली प्रक्रिया सुचारु

वर्तमान में बिल निर्गमन की प्रक्रिया 90 पार्षद वार्डों के निर्धारण के अनुसार संचालित की जा रही

अलीगढ़ 22 जनवरी 2026 : नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं पारदर्शी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गृहकर के बिलों का वितरण एवं वसूली कार्य नियमानुसार और समयबद्ध ढंग से किया जा रहा है।सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या-72 अंतर्गत कुंवर नगर, माली नगला, विकासलोक कॉलोनी, वैष्णोधाम सहित संबंधित क्षेत्रों में गृहकर के बिल समय से वितरित किए जा चुके हैं। वर्तमान में बिल निर्गमन की प्रक्रिया 90 पार्षद वार्डों के निर्धारण के अनुसार संचालित की जा रही है। इसी व्यवस्था के अंतर्गत जब संबंधित वार्ड के अनुसार बिल निर्गमन प्रारंभ होगा, तब सभी क्षेत्रों के बिल विधिवत जारी कर दिए जाएंगे। जोन स्तर पर तैनात सभी बिल वितरक, राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रहकर्ता के सतत मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। घर-घर कर वसूली के लिए उपयोग में लाई जा रही मशीनों को नियमित रूप से जांचा जा रहा है तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होने पर विभागीय आईटी अधिकारी द्वारा तत्काल समाधान किया जाता है, जिससे करदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप सहयोग करें और किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान हेतु अपने संबंधित जोन कार्यालय से संपर्क करें। नगर निगम नागरिक हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कर व्यवस्था को अधिक सशक्त, सरल एवं तकनीक-सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!